Delhi-NCR's poisonous air. Poisonous air has been blowing in Delhi-NCR for about ten days. There is a haze of mist everywhere. About 32 flights departing from Delhi have been diverted due to low-visibility.
दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हो चुकी हवा की। करीब दस दिनों से दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा बह रही है। हर तरफ धुंध का गुबार है। जहरीली हवा का कहर रविवार को भी देखने को मिला। सुबह होते ही हर तरफ धुंध छाई रही। विजिबिलिटी घटने के कारण दिल्ली से जाने वाली करीब 32 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है।
#DelhiSmog #DelhiAirEmergency #DelhiBachao #DelhiPollution